महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एक पालघर संसदीय क्षेत्र 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। हाल ही में यहां लोकसभा उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी के राजेंद्र गावित जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने शिवसेना के श्रीनिवास चिंतामन वनागा को चुनाव हराया। खास बात यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन था वहीं उपचुनाव में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। पालघर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं-
डहाणू
विक्रमगढ़
पालघर
बोइसर
नालासोपारा
वसई
इस सीट पर 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे जिसमें बहुजन विकास आघाड़ी से बलिराम जाधव जीते थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के श्रीनिवास चिंतामन वनागा चुनाव जीते थे। उन्हें 5,33,201 वोट मिले जबकि बहुजन विकास आघाड़ी के बलिराम जाधव को 2,93,681 वोट मिले थे। अब इसपर बीजेपी का कब्जा है। परिसीमन के पहले पालघर लोकसभा क्षेत्र डहाणू के अंतर्गत आता था, जबकि वसई-विरार का क्षेत्र उत्त....