ताज़ा खबर

रावेर

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
महाराष्ट्र
  • जनसंख्या: 1593389
  • रक्षा खडसे निखिल
  • रक्षा खडसे निखिल
  • आपराधिक मामले: 0
  • भारतीय जनता पार्टी

उत्तर महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट फरवरी 2008 में अस्तित्व में आई थी और इस सीट पर 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए। उस समय बीजेपी हरिभाऊ जावले यहां से जीते थे। अगले चुनाव में उन्होंने यह सीट एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे के लिए छोड़ दी। रक्षा 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से जीतीं। उन्हें 605,452 वोट मिले थे। जबकि एनसीपी के मनीष जैन को केवल 287,384 वोट मिले। इस चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर थी। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं।

चोपडा

रावेर

भुसावल

जामनेर

मुक्ताईनगर

मलकापुर

चोपड़ा विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्ज़ा है, जबकि रावेर, भुसावल, जामनेर, मुक्ताईनगर और मलकापुर सीट बीजेपी के कब्जे में है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है, लेकिन 2009 और 2014 के चुनाव में रावेर सीट से एनसीपी ने ही अपना उम्मीदवार उतारा था और दोनों बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस इस सीट पर दावा पेश कर सकती है।

वैसे तो यहां बीजेपी का राज है, लेकिन मुक....

महाराष्ट्र ताज़ा आलेख