महाराष्ट्र की सोलापुर सीट पर कभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का राज था। वह 3 बार इस सीट से सांसद चुने गए हैं। सोलापुर सीट के चुनावी नतीजे कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के पक्ष में रहे हैं। फिलहाल इस सीट से बीजेपी के शरद बनसोडे सांसद हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 2009 के लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे जीते थे, वहीं 2014 के चुनाव में बीजेपी के शरद बंसोड ने उन्हें हरा दिया। शरद को 5,17,879 वोट मिले, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को 3,68,205 वोट मिले थे। सोलापुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं-
मोहोल
सोलापुर शहर मध्य
अक्कलकोट
पंढरपुर
सोलापुर शहर उत्तर
सोलापुर दक्षिण
मोहोल सीट एनसीपी के पास है, जबकि सोलापुर शहर मध्य, अक्कलकोट और पंढरपुर में कांग्रेस के विधायक हैं, सोलापुर शहर उत्तर और सोलापुर दक्षिण बीजेपी के पास है। इस सीट पर 1951 में पहली बार चुनाव हुए। 195....