लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सभी क्षेत्रों में प्रत्याशी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बात अगर बेगूसराय सीट की करें तो छात्र नेता कन्हैया कुमार के इस सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी के बाद यह सीट हाई प्रोफाइल वाली श्रेणी में आ गई है। सांसद डॉ. भोला सिंह के निधन के बाद राजग की ओर से कौन प्रत्याशी होगा इसको लेकर भी कयासों का दौर जारी है।
17,78,789 मतदाताओं वाले बेगूसराय सीट पर 2014 के चुनाव में 10,77,855 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस दौरान भाजपा के दिवंगत सांसद भोला सिंह को 4,28,227 मत मिले थे, राजद के मो. तनवीर हसन 3,69,892 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वामपंथियों का गढ़ कहे जाने बेगूसराय में भाकपा उम्मीदवार को 1,92,639 मतों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
महागठबंधन में भी मंथन का दौर जारी है। भाकपा ने छात्र नेता कन्हैया कुमार के नाम की घोषणा तो कर दी है लेकिन भाकपा अभी तक महागठबंधन में शामिल नहीं हुई है। राजद बीते चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे तनवीर हसन को मिले 3 लाख 70 हजार वोट को आधार बना कर महागठबं....