1957 में कांग्रेस के झूलन सिंह ने पहली बार सीवान लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। 1962, 1967 और 1971 में मो.यूसुफ यहां से सांसद बनते हैं। 1977 के चुनाव में मृत्युंजय प्रसाद वर्मा विजयी होते हैं। 1980 में फिर से मो. यूसुफ सांसद चुने जाते हैं। 1984 में अब्दुल गफ्फूर सांसद बनते हैं। 1989 में जनार्दन तिवारी जीतते हैं। 1991 में जनता दल के वृषण पटेल यहां से सांसद चुने जाते हैं। 1996 से 2004 तक मो. शहाबुद्दीन लगा....