भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट सबसे पहले 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। पहले इस लोकसभा सीट का नाम भंडारा था, लेकिन अब ये सीट दो जिलों भंडारा और गोंदिया में पड़ती है और दोनों ही जिलों की 3-3 विधानसभा सीट इस लोकसभा के तहत आती हैं। भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती है।
तुमसर
भंडारा
साकोली
अर्जुनी-मोरगांव
तिरोरा
गोंदिया
तुमसर, भंडारा, साकोली, अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा सीटें बीजेपी के पास है जबकि गोंदिया कांग्रेस के पास है। 2009 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होने के ....