











मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
मखमली कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध भदोही जिला लोकसभा क्षेत्र भी है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में विरेंद्र सिंह को 4 लाख 03 हजार 544 वोट मिले जबकि राकेश धर त्रिपाठी को 2 लाख 45 हजार 505 मत से संतोष। करना पड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस पांचवें स्थान पर खिसक गई थी।
भदोही के राजनीतिक इतिहास को देखें तो इस सीट का गठन वैसे तो 1994 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने किया, लेकिन 1952 से लेकर 2008 तक यह सीट मिर्जापुर-भदोही संसदीय सीट के नाम से जानी जाती रही। 2009 में नए परिसीमन के बाद भदोही संसदीय सीट अस्तित्व में आई। साल 1952 से लेकर 1962 तक कांग्रेस के उम्मीदवार जान ए विल्सन, 1962 से 67 तक श्यामधर मिश्र चुनकर सांसद पहुंचते रहे। इसी तरह 1967 से 1972 तक जिले के वंश नारायण सिंह जनसंघ के बैनर तले चुने गए। 1972 से 77 तक कांग्रेस के ही उम्मीदवार अजीज इमाम 1977 से 1980 तक, लोकदल के फकीर अली अंसारी और 1980 से 1984 तक अजीज इमाम ही चुने गए। 1984 में मिर्जापुर के उमाकांत मिश्र की जीत ह....