उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से बरेली संसदीय क्षेत्र पर इस समय समाजवादी पार्टी का कब्जा है। कद्दावर बीजेपी नेता संतोष गंगवार, बरेली संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें सफल राष्ट्रवादी सांसदों की श्रेणी में शुमार किया जाता है। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस जनपद की आबादी 8 लाख 98 हजार 167 है।
देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव 1952 से ही यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में है और जब पहली बार 1952 में यहां चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश चंद्र यहां से लोकसभा पहुंचे। 1957 में कांग्रेस फिर से यहां चुनाव जीती। लेकिन 1962 में इस सीट पर भारतीय जनसंघ ने अपना कब्जा जमा लिया और 1967 में भी उसी का कब्जा बरकरार रहा। फिर 1971 और 1977 में कांग्रेस ने यहां वापसी की। उसके बाद 1980 में भारतीय लोकदल ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया और 1984 में फिर उसी का इस पर कब्जा बरकरार रहा।
हालांकि, 1989 के चुनाव में बीजेपी नेता संतोष गंगवार में यहां से लोकसभा में इंट्री ली और फिर इस सीट को राष्ट्....