उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एटा संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। दिग्गज बीजेपी नेता कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह, एटा संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें भी सियासी परिवारों के सफल वारिश जनप्रतिनिधियों में शुमार किया जाता है। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस जनपद की आबादी 17 लाख 61 हजार 152 है।
देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव 1952 से ही यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में है। यहां जब पहली बार लोकसभा चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार रोहनलाल चतुर्वेदी लोकसभा पहुंचे थे। फिर 1957 और 1962 के चुनावों में हिन्दू महासभा के उम्मीदवार विशनचन्द्र सेठ लोकसभा पहुंचे थे। उसके बाद 1967 और 1971 में कांग्रेस प्रत्याशी रोहनलाल चतुर्वेदी जीते और लोकसभा पहुंचे। अब तक सम्पन्न हुए 16 लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक 8 बार राष्ट्रवादी मूल की सियासी पार्टियां हिन्दू महासभा और बीजेपी जीती हैं, जबकि और 4 बार कांग्रेस व 4 बार समाजवादी मूल की पार्टियां यहां से चुनाव जीती हैं।
<....