उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र पर इस समय भाजपा का कब्जा है। कद्दावर जाट नेता और बाहुबली सांसद चौधरी बाबूलाल, फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें बीजेपी के दबंग सांसदों की श्रेणी में गिना जाता है। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस जनपद की आबादी 15 लाख 85 हजार 704 है।
चुनाव क्षेत्र परिसीमन 2008 के बाद यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया है। उसके बाद 2009 में जब पहली बार यहां आम चुनाव हुए तो बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार सीमा उपाध्याय ने जीत हासिल की। जबकि 2014 में यहां जब दूसरी बार लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी उम्मीदवार चौधरी बाबूलाल ने यहां से जीत हासिल की।
यह संसदीय क्षेत्र इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि तेजतर्रार समाजवादी नेता अमर सिंह राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वह बीजेपी, बसपा और सपा नेताओं से मुंह की खाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार चौधरी बाबूलाल ने बहुजन स....