उत्तरप्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक कैसरगंज संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। दिग्गज बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह, कैसरगंज संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर इस संसदीय क्षेत्र की आबादी लगभग 8, 24, 786 लाख है।
सन 1957 के लोकसभा चुनाव में यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया। जब पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता भगवान दीन लोकसभा पहुंचे। लेकिन 1962 में हुए चुनाव में स्वतंत्र पार्टी की प्रत्याशी वसंत कुंवरि ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली। फिर 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ की नेत्री शकुंतला नायर यहां से निर्वाचित हुईं। सन 1971 में शकुंतला नायर ने दूसरी बार भी भारतीय जनसंघ की टिकट पर यहां से बाजी मारीं।
हालांकि, सन 1977 में चली देशव्यापी गैर कांग्रेसी लहर में भारतीय लोकदल के नेता रुद्रसेन चौधरी यहां से विजयी हुए। उसके बाद, सन 1980 में हुए मध्यावधि चुनाव में कांग्रेस आई नेता राणा वीर सिंह यहां से लोकस....