पूर्वी भारत में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमाओं से लगा हुआ है। बंगाल का इतिहास अपने आप में रोचक है। यहां पर 13वीं शताब्दी से लेकर 19वीं शताब्दी तक मुगलों और इस्लामियों के साथ-साथ अंग्रेजों ने भी शासन किया। हालांकि जब हिंदुस्तान स्वतंत्र हुआ तो बंगाल दो टुकड़ों में बंट गया- पूर्व बंगाल और पश्चिम बंगाल। पूर्व बंगाल मुस्लिम बहुल इलाका था जो बाद में बांग्लादेश बना और पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा था जो भारतीय बंगाल बना, जिसे हम सब पश्चिम बंगाल के नाम से जानते हैं। 23 जिलों में बंटा हुआ राज्य बंगाल की संस्कृति पूरे हिन्दुस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पर दुर्गापूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।
बंगाली संस्कृति और भाषा
संस्कृति के लिए जानी जाने वाली जमीं पश्चिम बंगाल के अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कहीं न कहीं नक्सलवाद जैसे शब्द का उद्भव भी यहीं से हुआ है। लेकिन बंगाल की जमीं ने दादा जैसे खिलाड़ियों को भी पैदा किया है यानि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्....