खजुराहो प्राचीन मंदिरों के लिए मशहूर है। मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती जीत चुकी हैं। वह यहां से 4 लोकसभा चुनाव में जीत चुकी हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता नागेंद्र सिंह यहां के सांसद थे लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वह चुनाव में उतरे थे जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई है। इस सीट पर बीजेपी पिछले 3 चुनावों से लगातार जीत रही है।2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस के राजा पटेरिया को हराया था। इस चुनाव में नागेंद्र सिंह को 4,74,966 वोट मिले थे, जबकि राजा पटेरिया को 2,27,476 वोट मिले थे। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
चांदला
गुन्नौर
मुरवारा
राजनगर
पन्ना
बहोरीबंद
पवई
विजयराघवगढ़
खजुराहो सीट पर बीजेपी 7 बार चुनाव जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस को 6 बार जीत मिली है। आखिरी बार कांग्रेस यहां पर 1999 में जीती थी। खजुराहो लोकसभा सीट पर पहला चुनाव साल 1957 में हुए थे और तब से 1962 तक कांग्रेस ने लगातार तीनों चुनाव जीतें।....