ताज़ा खबर

उज्जैन

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
मध्य प्रदेश
  • जनसंख्या: 1525481
  • अनिल फिरोजिया
  • अनिल फिरोजिया
  • आपराधिक मामले: 0
  • भारतीय जनता पार्टी

मध्य प्रदेश की जिन सीटों पर बीजेपी का दबदबा है उसमें से उज्जैन भी एक है। उज्जैन लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने ही जीत दर्ज की है। बीजेपी के सत्यनारायण7 चुनाव में जीत हासिल कर चुक हैं। फिलहाल यहां से बीजेपी के प्रो.चिंतामणि मालवीय सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को हराया था। चिंतामणि को 6,41,101 वोट मिले थे, जबकि प्रेमचंद को 3,31,438 वोट मिले थे।उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं।

नगाड़ा-खचरौड़

घटिया

वडनगर

महीदपुर

उज्जैन उत्तर

उज्जैन दक्षिण

अलोट

तराना

उज्जैन में पहला लोकसभा चुनाव साल 1957 में हुआ था जिसमें कांग्रेस के व्यास राधेलाल जीते थे। अगले चुनाव में भी कांग्रेस जीती। 1967 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई। इसके बाद कांग्रेस 1967 में हार गई और अगले 3 चुनाव में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा। 1984 में कांग्रेस ने एक बार फिर सीट पर वापसी की और सत्यनारायण पवार सांसद बने।

1989 में बीजेपी के सत्यनारायण ....

मध्य प्रदेश ताज़ा आलेख