महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ थी, लेकिन पिछले तीन लोकसभा चुनावों से यहां बीजेपी जीतती आई है। 1980 से 1991 तक लगातार यहां कांग्रेस उम्मीदवार शांताराम पोटदुखे जीते थे। उस समय ऐसा मान जाने लगा था कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता लेकिन 1996 में हुए चुनाव में बाजी बीजेपी के हंसराज अहीर ने मार ली। हंसराज अहिर ने पोटदुखे को 1 लाख वोटों के अंतर से हराया था।हालांकि हंसराज अहिर 1998 और 1999 के चुनाव में कांग्रेस के नरेश पुगलिया से हार गए, लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में हंसराज ने फिर वापसी की और इसके बाद आजतक वह जमे हुए है।
2009 और 2014 के चुनाव में भी वही जीते। यानी इस सीट पर बीजेपी फिलहाल मज़बूत स्थिति में है। अहिर राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी है। कम ही लोग जानते हैं कि चर्चित कोलगेट घोटाले का पर्दाफाश करने में भी अहिर की अहम भूमिका थी। 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल जनसंख्या 2,204,307 है जिसमें 1,123,834 पुरुष और 1,080,473 महिलाएं शामिल हैं।
चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं-
राजूरा
चंद्....