मराठवाड़ा क्षेत्र की जालना लोकसभा सीट पर कांग्रेस या फिर बीजेपी का ही राज रहा है। जालना हायब्रीड सीड्स के लिए मशहूर है। यहां पर स्टील मिल, बीड़ी उद्योग, मौसमी फल का उत्पादन होता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रावसाहेब दादाराव दानवे जीते थे उन्हें 591428 वोट मिले जबकि कांग्रेस के विलास केशवराव को 384630 वोट मिले थे। दानवे 1999 के चुनाव से लगातार जीतते आ रहे हैं। 2009 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के डॉ. कल्याण काले को हराया था। जालना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें हैं-
जालना
बदनापुर
भोकरदन
सिल्लोद
फुलम्बरी
पैठण
इस सीट पर 1952 से 1971 तक कांग्रेस का राज था। 1977 में यहां से जनता पार्टी जीती थी। 1980 और 1984 में फिर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो 1989 में बीजेपी जीती। 1991 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। उसके बाद 1996 से लेकर अब तक इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां कुल 16120....