राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भाजपा के गजेंद्रसिंह शेखावत हैं। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में गजेंद्रसिंह शेखावत ने जोधपुर राजघराने की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रेश कुमारी कटोच को 4 लाख 10 हजार 51 मतों से हराकर यह सीट अपने नाम की थी। गजेंद्रसिंह शेखावत को 7 लाख 13 हजार 515 वोट मिले तो वहीं चंद्रेश कुमारी कटोच को 3 लाख 3 हजार 464 वोट मिले। जोधपुर की राजनीति को देखें तो साल 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत राज मेहता ने जीत दर्ज की थी। जिसके बाद जसवंत राज मेहता कांग्रेस में शामिल हो गए और 1957 चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ते हुए जीत दर्ज की। 1962 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एल.एम. सिंघवी की जीत हुई। वहीं 1967 के चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई जबकि 1971 का चुनाव कृष्णा कुमारी ने यहां निर्दलीय जीता था। 1977 में जोधपुर सीट पर जनता पार्टी की जीत होती है जबकि 1980 में पहली बार कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत विजयी होकर लोकसभा का सफर तय करते हैं। अशोक गहलोत लगातार दो बार इस सीट पर सांसद ....