उत्तर प्रदेश का बलिया लोकसभा क्षेत्र जिसने कई महान हस्तियों से देश को नवाजा है। चाहे वो मंगल पांडे, जय प्रकाश नारायण हों या हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसी तमाम विभूतियों के अलावा चंद्रशेखर के रूप में एक प्रधानमंत्री भी देने का काम बलिया की धरती ने किया है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के भरत सिंह ने जीत हासिल की थी। भरत सिंह को 3 लाख 59 हजार 758 वोट हासिल किए थे। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र और सपा उम्मीदवार नीरज शेखर को 2 लाख 20 हजार 324 मत प्राप्त हुए थे।
बलिया के राजनीतिक इतिहास को देखें तो 1952 में हुए पहले आम चुनाव को कम्युनिस्ट पार्टी के राम नगीना सिंह ने जीता था, 1957 और 1962 में यहां पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा, 1967 और 1971 में कांग्रेस की टिकट पर चन्द्रिका प्रसाद ने लगातार दो बार जीत दर्ज की, 1977 में भारतीय लोकदल और 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर चंद्रशेखर दो बार निर्वाचित हुए थे, 1984 में जगन्नाथ चौधरी कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे। 1989 में जनता दल, 1991 में जनता पार्टी, 1996 में समता पार्टी, 1998 ....