आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीति क्षेत्र में रणनीतियों का दौर शुरु गया है। ऐसे में बात करें गुजरात के अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट की तो वर्तमान में यहां से अभिनेता से नेता बने परेश रावल सांसद है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में परेश रावल को 6 लाख 33 हजार 582 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के 3 लाख 6 हजार 949 वोट प्राप्त हुए थे। 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में इसे संसदीय सीट का दर्जा दिया गया। इससे पहले अहमदाबाद लोकसभा क्षेत्र हुआ करता था जिसे विभाजित कर अहमदाबाद पूर्व और अहमदाबाद पश्चिम का नाम दिया गया।
2009 में पहली बार यहां पर लोकसभा की यह सामान्य सीट अपने अस्तित्व में आने के बाद से दोनों बार भाजपा के खाते में गई है। 2009 में हरिन पाठक ने यहां से चुनाव जीता था। लेकिन 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2009 में अहमदाबाद सीट से लगातार चुनाव जीतने वाले हरिन पाठक को 2014 में टिकट नहीं दिया गया। हरिन पाठक की जगह अभिनेता परेश रावल को मौका दिया गया और उन्होंने जीत दर्ज की। हरिन पाठक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के करीबी....