उत्तर गुजरात के अंतर्गत आने वाली पाटन लोकसभा सीट जहां वर्तमान में भाजपा का कब्जा है। भारतीय जनता पार्टी के लीलाधर वाघेला सांसद है। साल 2014 में ये सीट भाजपा ने कांग्रेस नेता भावसिंह राठौड़ को हराकर अपने नाम की थी। 2014 के आम चुनाव में लीलाधर वाघेला को 5 लाख 18 हजार 538 वोट मिले जबकि कांग्रेस के भावसिंह राठौड़ को 3 लाख 79 हजार 819 वोट हासिल हुए थे।
पाटन लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था, और कांग्रेस उम्मीदवार मोती सिंह ठाकोर को जीत मिली थी। इसके बाद 1962 का चुनाव कांग्रेस के पुरुषोत्तम दास पटेल ने जीता। 1967 में स्वतंत्र पार्टी, 1971 और 1977 में खेमचंद भाई चावड़ा ने यहां से बाजी मारी। 1980 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हीरालाल परमार ने चुनाव जीता। 1984 में कांग्रेस को यहां से जीत मिली। 1989 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई और इस चुनाव में जनता दल के खेमचंद चावड़ा ने चुनाव जीता।
1991 के आम चुनाव में इस सीट पर पहली बार भाजपा को जीत मिली, जब महेश कनोडिया ने चुनाव जीता। इसके बाद 1996 और 1998 के चुनाव में भी इस सी....