लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीति दल अपनी रणनीति बनाने में लगे है। ऐसे में बात करें समुद्र किनारे बसे पोरबंदर में लोकसभा सीट की तो वर्तमान में यहां से विट्ठलभाई रदाडिया सांसद है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विट्ठलभाई रदाडिया को 5 लाख 08 हजार 437 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के कांधल भाई जडेजा को 2 लाख 40 हजार 466 वोट प्राप्त हुए थे।
पोरबंदर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1977 में हुआ था। इस चुनाव में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार धर्मसिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी। जबकि 1980 में कांग्रेस ने यहां बाजी मारी। इसके बाद 1984 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पुरुषोत्तम भाई को इस सीट से जीत मिल गई, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के लिए सूखा पड़ गया। 1989 के चुनाव में जनता दल के बलवंत भाई ने चुनाव जीता। लेकिन 1991 से हरिलाल पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के जीत का जो सिलसिला यहां से शुरू किया, उसे सालों तक रुकने नहीं दिया।
उम्मीजवार बदलते रहे लेकिन भाजपा यहां जीतती रही। 2009 में कांग्रेस की यहां वापसी हुई और विट्ठलभाई रदाडिया ने चुनाव जीता। इसके बाद 2013 में यहां उपचुनाव....