गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट 2014में नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की वजह से बेहद चर्चित सीट में शामिल हो गई थी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के नरेंद्र मोदी को 8 लाख 45 हजार 464 वोट हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री 2 लाख 75 हजार 336 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बाद में दो सीटों पर चुनाव जीतने की वजह से वडोदरा से नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में रंजनबेन भट्ट भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरते हुए जीत दर्ज करती हैं। रंजनबेन भट्ट को 5 लाख 26 वोट प्राप्त होते हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रावत 1 लाख 97 हजार 256 वोट ही ला पाते हैं।
वडोदरा लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1952 में हुए थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में इंदू भाई अमीन विजयी हुए थे। 1957 के चुनाव में कांग्रेस के फतेहसिंह गायकवाड ने जीत दर्ज की थी। 1967 के चुनाव में यह सीट स्वतंत्र पार्टी के पीसी पटेल ने चुनाव जीता। 1971 में एक बार फिर फतेहसिंह गायकवाड ने जीत दर्ज की। हालांकि, यह चुनाव उन्....