ताज़ा खबर

बारामुला

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
जम्मू और कश्मीर
  • जनसंख्या:
  • ABDUL RASHID SHEIKH
  • ABDUL RASHID SHEIKH
  • आपराधिक मामले: 0
  • भारतीय जनता पार्टी

बारामुला जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से एक है। जम्म-कश्मीर के बारामुला शहर को कश्मीर का द्वार भी कहा जाता है। बारामूला झेलम नदी के किनारे बसा हुआ है। 2011 की गणना के मुताबिक इस शहर की आबादी 10 लाख से ज्यादा है। जबकि संसदीय क्षेत्र में 11.5 लाख मतदाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर पीडीपी ने फतह हासिल की थी। इस लोकसभा सीट पर पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बैग की जीत हुई थी। उन्होंने 1,75,277 वोटों से बाजी मारी थी। जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के शरीफुद्दीन शारिक को 30 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

बारामूला लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा के 15 क्षेत्र हैं। साल 1996,1967,1971 में इस सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी। इसके बाद 1977, 1980, 1984,1989, 1998, 1999, 2004, 2009 में नेशनल कांफ्रेंस ने इस सीट पर जीत हासिल की। साल 2014 में पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बैग इस लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी शरीफुद्दीन शारिक और मुजफ्फर हुसैन बैग प्रबल दावेदार हैं। बता दें कि जम्मू एण्ड कश्मीर पीपु....

जम्मू और कश्मीर ताज़ा आलेख