महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट बहुत खास मानी जाती है। खास इसलिए क्योंकि इस सीट पर जब भी किसी पार्टी ने महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है वह जीती है। कांग्रेस से पहली बारी ऊषा चौधरी को 1980 में अमरावती लोकसभा सीट से उतारा और वह जीती थीं। 1991 में प्रतिभा पाटील को कांग्रेस ने टिकट दिया और उन्होंने भी जीत दर्ज की थी।
फिलहाल इस सीट पर 25 सालों से शिवसेना का शासन है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से यहां शिवसेना के आनंदराव अड़सूल जीतते आ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 467,212 वोट मिले थे जबिक उनकी प्रतिद्वंदि एनसीपी की नवनीत कौर को 329,280 वोट मिले थे।
अमरावती लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ थी,लेकिन अब उसकी स्थिति खराब है। 1951 में यहां पहली बार चुनाव हुए और तब से लेकर 1989 तक यह सीट कांग्रेस के कब्ज़े में रही। अमरावती लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
बड़नेरा
अमरावती
तिवसा
दर्यापुर
मेलघाट
अचलपुर
1996 के चुनाव में शिवसेना अनंत राव गुढे ने इस सीट पर जीत दर्ज की। 1998 के चुनाव में रिपब्लिक....