2009 के संसदीय चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मारोतराव सैनूजी कोवासे जीते और दूसरे नंबर पर थे बीजेपी उम्मीदवार अशोक नेते। अशोक ने अगले चुनाव यानी कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहें। नेते को 483443 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के नामदेव उसेंडी को 264794 वोट मिले थे।इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटे आती हैं।
आमगांव
अरमरी
गड़चिरोली
अहिरी
ब्रम्हपुरी
चिमुर
महाराष्ट्र के दक्षिणपूर्वी कोने में स्थित गड़चिरोली की सीमाएं पश्चिम में चंद्रपुर जिला, उत्तर में गोंदिया जिला, पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य और दक्षिण और दक्षिण पश्चिम में तेलंगणा से लगती है। इस आदिवासी बहुल जिसे में गोंड और माडिया समुदाय के लोग रहते हैं। इसके अलावा....