महाराष्ट्र की लातूर लोकसभा सीट पर सालों तक कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल का कब्जा था। वह इस सीट से लगातार 7 बार सांसद चुने गए। शिवराज पाटिल मनमोहन सिंह की सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं। लातूर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। फिलहाल इस सीट से बीजेपी के डॉ. सुनील गायकवाड सांसद हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटे आती हैं-
लोहा
उदगीर
निलंगा
लातूर शहरी
लातूर ग्रामीण
अहमदपुर
इस लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1962 में हुए और इस समय कांग्रेस सांसद तुलसीराम कांबले की जीत हुई थी। वह लगातार तीन चुनाव जीतने मे सफल रहे। 1977 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना पड़ा, लेकिन उसके बाद फिर से वह इस सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही और इस बार जीत की वजह बने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटील। शिवराज पाटील इस सीट पर 1980 से 2004 तक लगातार 24 सालों तक विराजमान रहे। वह 7 बार सांसद बने। शिवराज पाटील की जीत का सिलसिला 2004 में टूट गया, उन्हें ब....