महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर मध्य संसदीय सीट पर 2014 में दो पूर्व दिग्गज नेताओं की बेटियों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ था और जीत प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन के हाथ लगी थी। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त को हराया। पूनम को 4,78,535 और प्रिया दत्त को सिर्फ 2,91,764 वोट मिले थे। प्रिया दत्त 2009 में इस सीट से सांसद चुनी गई थीं। उस समय उन्होंने बीजेपी के महेश राम जेठमलानी को हराया था। इस लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं-
विले पार्ले
कांदिवली
कुर्ला
बांद्रा पूर्व
बांद्रा पश्चिम
कलीना
इस सीट की खासियत यह है कि यहां कभी किसी एक पार्टी का राज नहीं चला है। कभी यहां से बीजेपी जीती तो कभी कांग्रेस, शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार। 1999 में शिवसेना के मनोहर जोशी और 1998 में आरपीआई के रामदास आठवले इस सीट से सांसद चुने गए थे। 1996 में शिवेसना के नारायण अठावले तो 1991 में कांग्रेस के शरद दिघे जीते थे। 1989 में शिवसेना के विद्याधर गोखले और 1984 में कांग्रेस के श....