ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं, जिसमें से एक केंद्रापाड़ा लोकसभा सीट है। वर्तमान समय में इस सीट पर बीजू जनता दल (बीजेडी) का कब्जा है। बीजेडी के बैज्यंत पांडा (Baijayant Panda) इस समय केंद्रापाड़ा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि 14 जून 2018 को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो केंद्रापाड़ा जिला की जनसंख्या 14.4 लाख है। हालांकि केंद्रापाड़ा संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां की जनसंख्या 19.25 लाख है। वहीं 2014 आम चुनाव की बात करें तो 15,31,286 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 775,241 और महिलाओं की संख्या 756,045 रही।
केंद्रापाड़ा संसदीय क्षेत्र में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नित्यानंद कानुंगो (Nityanand Kanungo) ने जीत दर्ज की थी। 2014 आम चुनाव की बात करें तो बीजेडी प्रत्याशी बैज्यंत पांडा ने कांग्रेस के धारिंधर नायक (Dharanidhar Nayak) को 209,108 वोटों के अंतर से हराकर कब्जा जमाया था। बीजेडी के ज्यंत पांडा को 6,01,574 ....