राजस्थान का झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र जहां से वर्तमान में भाजपा की संतोष अहलावत सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीसराम ओला की पुत्रवधु राजबाला ओला को 2 लाख 33 हजार 835 मतों के भारी अंतर से पराजित कर संतोष अहलावत ने यह सीट भाजपा को दिलाई। इस चुनाव में संतोष अहलावत को 4 लाख 88 हजार 182, कांग्रेस की राजबाला ओला को 2 लाख 54 हजार 347 जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजकुमार शर्मा को 2 लाख 6 हजार 288 वोट मिले।
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो साल 1952 से 1962 तक कांग्रेस से उद्योगपति राधेश्याम मोरारका ने तीन बार झुंझुनूं से जीत दर्ज की। लेकिन 1967 में इस सीट पर बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जब देश के दो बड़े उद्योगपति आमने सामने थे। जहां एक तरफ कांग्रेस से एक बार फिर राधेश्याम मोरारका थे तो वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्र पार्टी से राधाकृष्ण बिड़ला। इस चुनाव में मोरारका को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि बाद में राधाकृष्ण बिड़ला कांग्रेस में शामिल हो गए। 1971 में कांग्रेस ने इस....