देश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। तमाम सियासी दलों के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है। मेवाड़ में राजसमंद जिले का अपना ऐतिहासिक महत्व है। महाराणा प्रताप के वंशज राणा कुंभा द्वारा बनवाया गया ऐतिहासिक कुंभलगढ़ का अभेद्य दुर्ग यहीं पर स्थित है। वर्तमान में यहां से हरिओम राठौड़ सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरिओम राठौड़ को 6 लाख 44 हजार 794 वोट और कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 2 लाख 49 हजार 89 वोट मिले।
परिसीमन के बाद बने इस नए संसदीय क्षेत्र में साल 2009 में हुए पहले आम चुनाव में कांग्रेस ने राजपूत कार्ड खेलते हुए सामान्य कार्यकर्ता गोपाल सिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया। तो वहीं भाजपा ने रावत समाज से अजमेर के तत्कालीन सांसद रासा सिंह रावत को टिकट थमाया। इस चुनाव में गोपाल सिंह शेखावत ने भाजपा सांसद को शिकस्त दी। इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने एक बार फिर अपने सांसद गोपाल सिंह शेखावत पर दांव खेला तो भाजपा ने उम्मीदवार बदलते हुए नए चेहरे और पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम सि....