उत्तरप्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से खीरी संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। भाजपा नेता अजय कुमार मिश्र इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस जनपद की आबादी 40 लाख 21 हजार 243 है।
देश में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव 1957 में यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया है। जब यहां पहली बार आम चुनाव हुए तो प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार खुशवक्त राय विजयी होकर लोकसभा पहुंचे। लेकिन 1962 में कांग्रेस नेता बालगोविंद वर्मा ने यहां से जीत हासिल की। फिर 1967 और 1971 में उन्होंने ही इस सीट का लगातार प्रतिनिधित्व किया और जीत की हैट्रिक लगाते हुए लोकसभा सदस्य बने रहे।
हालांकि, 1977 में चली देशव्यापी कांग्रेस विरोधी लहर में यहां से सुरथ बहादुर शाह ने भारतीय लोकदल की टिकट पर जीत हासिल की और लोकसभा में दाखिल हुए। लेकिन 1980 में कांग्रेस के मजे मजाए नेता बाल गोविंद वर्मा ने एक बार फिर उनसे यह सीट छीन ली और चौथी बार लोकसभा पहुंचे और आजीवन सदस्य रहे।....