मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी हार गई हो, लेकिन यहां लोकसभा में बीजेपी की स्थिति मज़बूत है। मध्यप्रदेश की मुरैना सीट बीजेपी का गढ़ कही जाती है क्योंकि इस सीट पर वह पिछले 6 चुनावों से जीत दर्ज करती आ रही है। फिलहाल बीजेपी के अनूप मिश्रा यहां से सांसद हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में अनूप मिश्रा ने बसपा के वृन्दावन सिंह सिकरवार को हराया था। अनूप मिश्रा को 375567 वोट मिले थे जबकि वृन्दावन सिंह सिकरवार को 242586 वोट मिले थे। बहुजन समाजवादी पार्टी में आने से पहले वृन्दावन सिंह सिकरवार कांग्रेस में थे। मुरैना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
माधवपुर
विजयपुर
सबलगढ़
जौरा
सुमावली
मुरैना
दिमनी
अंबाह
राज्य की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि बीजेपी के पास सिर्फ एक सीट है। मुरैना लोकसभा सीट 1967 में अस्तित्व में आई। कांग्रेस ने पहली बार 1980 में इस सीट पर जीत दर्ज की, तब बाबूलाल सोलंकी....