महाराष्ट्र की माधा लोकसभा सीट इस बार बहुत अहम हो सकती है, क्योंकि माना जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार यहां से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। माधा सीट 2009 से एनसीपी के पास ही है। फिलहाल विजय सिंह मोहिते पाटिल सांसद हैं। यह लोकसभा सीट फरवरी 2008 में अस्तित्व में आई और पहला चुनाव 2009 में हुआ जिसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जीते थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के ही विजय सिंह मोहिते पाटिल सांसद चुने गएं। उन्हें 4,89,989 वोट मिले थे। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं-
कर्माला
सांगोले
माधा
मालशिरस
फल्टन
माण
माधा सोलापुर जिले की लोकसभा सीट है। इस सीट से शरद पवार पहले भी चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से लड़ेंगे। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या 17,27,322 थी।