महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पूर्व लोक सभा सीट के नतीजे ज़्यादातर सतारूढ़ पार्टी के खिलाफ ही रहा है। 1967 से 1980 तक में तीन बार कांग्रेस और 2 बार जनता पार्टी के सांसद जीते। प्रमोद महाजन और गुरदास कामत जैसे दिग्गज इस सीट से सांसद रह चुके हैं। 1980 में इस सीट से जनता पार्टी के सुब्रह्मण्यम स्वामी सांसद थे। 1984 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 1989 में बीजेपी से जयवंतीबेन मेहता, 1991 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 1996 में बीजेपी के प्रमोद महाजन, 1998 में कांग्रेस से गुरुदास कामत, 1999 में बीजेपी के किरीट सौमैया, 2004 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय पाटिल और 2014 में बीजेपी के किरीट सौमेया इस सीट से जीत हासिल करने में सफल रहे। 2014 के चुनाव में किरीट सौमेया को 5,25,285 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के संजय पाटिल को 2,08,163 वोट मिले थे। समाजसेवी और नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटकर तीसरे नंबर पर रही थीं। इस लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीटें आती हैं-
मुलुंड
घाटकोपर पश्चिम
घ....