पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट जहां से मौजूदा सांसद कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें 3 लाख 80 हजार 479 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के पवन कुमार रहे थे, जिन्हें 3 लाख 09 हजार 498 वोट मिले थे।
जालंधर लोकसभा सीट के इतिहास पर नजर गौर करें तो साल 1952 में पहली बार यहां से कांग्रेस पार्टी के अमरनाथ को जीत मिली थी। साल 1957 से लेकर 1977 तक कांग्रेस की सीट पर शरण सिंह सांसद रहे थे। साल 1977 में पहली बार शिरोमणि अकाली दल के इकबाल सिंह ढिल्लों को यहां से जीत मिली और वह लोकसभा पहुंचे। 1980 में दोबारा से कांग्रेस की वापसी हुई और राजेंद्र सिंह स्पैरो को जीत मिली जो 1989 तक सांसद रहे। 1989 में यहां से इंद्र कुमार गुजराल को जीत मिली। वह जनता दल की सीट से चुनाव लड़ रहे थे। 1991 में यहां दोबारा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की वापसी हुई और यहां से 1993 से 1996 तक उमराव सिंह सांसद रहे। साल 1996 में दोबारा शिरोमणि अकाली दल जीती, दाबारा सिंह खेरा सांसद रहे और 1998 में यहां से इंद्र कुमार गुजराल को जीत मिली। 1999 मे....