ताज़ा खबर

पीलीभीत

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
  • जनसंख्या: 1671154
  • कुंवर जितिन प्रसाद
  • कुंवर जितिन प्रसाद
  • आपराधिक मामले: 0
  • भारतीय जनता पार्टी

उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से पीलीभीत संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। कद्दावर बीजेपी नेता मेनका गांधी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्हें नेहरू गांधी परिवार के उन दिग्गज सांसदों की श्रेणी में शुमार किया जाता है जो इंदिरा गांधी-सोनिया गांधी की कांग्रेस की धुर विरोधी समझी जाती हैं और कांग्रेस विरोधी राजनीति की प्रमुख धुरियों में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस जनपद की आबादी 12 लाख 79 हजार 880 है।


देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव 1952 से ही यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में है और जब पहली बार यहां चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुंद लाल अग्रवाल यहां से लोकसभा पहुंचे। लेकिन 1957 में ही प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के नेता मोहन स्वरूप ने कांग्रेस से यह सीट छीनकर अपने नाम कर लिया और 1962 तथा 1967 में भी पीएसपी नेता के तौर पर अपना कब्जा यहां बरकरार रखा। फिर 1971 में वह कांग्रेस में शामिल हो लिए और लगातार चौथी बार लोकसभा पहु....

ताज़ा आलेख