1952 में दरभंगा जिले में ही चार लोकसभा सीटें थीं। सेंट्रल सीट, दरभंगा पूर्वी, दरभंगा उत्तरी और दरभंगा भागलपुर सीट। इन सीटों पर श्री नारायण दास, अनिरुद्ध सिन्हा, श्यामनंदन मिश्रा और ललित नारायण मिश्रा सांसद रहे थे। ललित नारायण मिश्र और सत्य नारायण सिन्हा के नाम से भी इस सीट की पहचान है। ललित नारायण इंदिरा गांधी के बहुत करीबी थे और उनके भाई डॉ. जगन्नाथ मिश्र हैं जो बाद में बिहार के मुख्यमंत्री बने। सबसे अधिक बार इस सीट पर जीतने वाले सांसदों की बात करें तो 1991, 1996, ....