गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। सरदार वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि इस बारडोली क्षेत्र के लोगों ने दी थी। वर्तमान में यहां से भाजपा के परभुभाई वसावा सांसद है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के परभुभाई वसावा को 6 लाख 22 हजार 769 वोट हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस के तुषारभाई चौधरी 4 लाख 98 हजार 885 मत प्राप्त हुए थे।
गुजरात की बारडोली संसदीय सीट की बात करें यह लोकसभा सीट साल 2008 के नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। साल 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के तुषार चौधरी की जीत होती है। उन्होंने इस चुनाव में भाजपा के रितेश कुमार वसावा को पराजित किया था। बारडोली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीट आती हैं।
मांगरोल
बारडोली
निजार
मांडवी
महुवा
कामरेज
व्यारा
बारडोली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा के तहत आने वाली सात विधानसभा में से 4 सीट भाजपा और 3 कांग्रेस ने जीती थीं।बारडोल....