ताज़ा खबर

अनंतनाग

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
जम्मू और कश्मीर
  • जनसंख्या:
  • MIAN ALTAF AHMAD
  • MIAN ALTAF AHMAD
  • आपराधिक मामले: 0
  • नेशनल कांफ्रेंस

अनंतनाग लोकसभा सीट जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से एक है। अनंतनाग लोकसभा सीट कई मायनों में खास है। इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 13 लाख है, जिनमें करीब 6.85 लाख पुरुष और 6.15 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। साल 2014 के चुनाव में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली है। इस सीट पर चुनाव न हो पाने के पीछे अशांति और हिंसा है। 2014 में महबूबा मुफ्ती इस सीट से दूसरी बार चुनाव जीती थीं। 2014 में महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग को करीब 65 हजार वोटों से मात दी थी। बता दें कि 2014 में महबूबा को करीब 2 लाख वोट मिले थे, जबकि मिर्जा महबूब को 1.35 लाख वोट मिले थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग इस सीट के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। मिर्जा महबूब बेग ने 2009 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। उस समय उन्होंने पीडीपी के पीर मोहम्मद हुसैन को मात दी थी। लेकिन मिर्जा महबूब बेग की ये कोई बड़ी जीत नहीं थी। 2009 में मिर्जा महबूब बेग को 1.48 लाख और पीर मोहम्मद हुसैन को 1....

जम्मू और कश्मीर ताज़ा आलेख