ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं, जिसमें से एक जगतसिंहपुर लोकसभा सीट है। यह सीट अनुसूचित जाति (schedule caste) के लिए आरक्षित है। वर्तमान समय में इस सीट पर बीजू जनता दल (बीजेडी) का कब्जा है। बीजेडी के कुलामनी समल (Kulamani Samal) इस समय जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो जगतसिंहपुर जिला की जनसंख्या 51,688 लाख है। हालांकि जगतसिंहपुर संसदीय संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां की जनसंख्या 17.10 लाख है। वहीं 2014 आम चुनाव की बात करें तो 12,82,251 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 652,415 और महिलाओं की संख्या 629,836 रही।
जगतसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में पहली बार 1977 में चुनाव हुए थे। जिसमें जनता पार्टी के प्रद्युम्न किशोर बाल (Pradyumna Kishore Bal) ने जीत दर्ज की थी। 2014 आम चुनाव की बात करें तो बीजेडी प्रत्याशी कुलामनी समल ने कांग्रेस के बिभू प्रसाद तरई (Bibhu Prasad Tarai) को 2,76,394 वोटों के अंतर से हराकर कब्जा जमाया था। बीजेडी के कुलामनी समल को 6,24,492 और धारिंदर....