वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की गांधीनगर सीट पर सबकी नजरें हैं। वर्तमान में इस सीट से भाजपा के लाल कृष्ण आडवाणी सांसद हैं। लेकिन इस बार भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में उतर रहे है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने 7 लाख 73 हजार 539 वोट हासिल किए थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वरभाई पटेल को 2 लाख 90 हजार 418 मत प्राप्त हुए थे।इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1967 में हुआ, उस वक्त यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सोमचंद्र भाई सोलंकी ने बाजी मारी थी।
इसके बाद 1971 में सोलंकी ने दूसरी बार चुनाव जीता। 1977 में यह सीट सामान्य हो गई और भारतीय लोक दल के उम्मीदवार पुरुषोत्तम मावालांकर ने यहां से जीत हासिल की। हालांकि, 1980 में कांग्रेस ने फिर वापसी की और अमृत पटेल सांसद बने। 1984 में कांग्रेस के जीआई पटेल की जीत हुई। इसके बाद 1989 से इस सीट पर भाजपा की जो पारी शुरू हुई, वो अभी तक कायम है। भाजपा से शंकर वाघेला ने जीता था ने जीत दर्ज की। लालकृष्ण आडवाणी ने 1991 में इस सीट से किस्मत आजमाई औ....