तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं जिसमें से एक महबूबाबाद (Mahabubabad) लोकसभा सीट है। यह सीट अनुसूचित जाति (Schedule Caste) के लिए आरक्षित है। इस लोकसभा सीट पर वर्तमान समय में Telangana Rashtra Samithi (TRS) का कब्जा है। TRS के Prof. Azmeera Seetaram Naik महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो महबूबाबाद की जनसंख्या लगभग 45 हजार है। 2009 आम चुनाव में महबूबाबाद संसदीय क्षेत्र में 1,265,396 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिसमें पुरुषों की संख्या 642,633 और महिलाओं की संख्या 622,763 रही।
महबूबाबाद लोकसभा सीट का अस्तित्व 2008 में आया था। हालांकि इससे पहले इस सीट का अस्तित्व 1957 से 1965 तक रहा है। पहली बार इस सीट पर 1957 में चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस के E. Madhusudhan Rao ने जबकि 2009 में Shri Porika Balram Naik ने जीत दर्ज की थी। 2014 आम चुनाव में TRS के Prof. Azmeera Seetaram Naik ने कांग्रेस के P. Balram को लगभग 35 हजार वोटों के अंतर से हराकर कब्जा जमाया था। Azmeera Seetaram को 320,569 और P. Ba....